जगदलपुर. शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र के नयामुंडा में आज सोमवार की शाम बिजली की हाई टेंशन की तार की चपेट में आने की वजह से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं इस मामले में एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नयामुंडा में स्थित तिरंगा चौक के पास एक भवन का निर्माण कार्य चल है. उक्त भवन की छत में कुछ युवक चढ़ गए. इसके बाद इनमें से एक युवक ने छत के पास से जा रही हाई टेंशन बिजली की तार को छू लिया. जिसकी वजह युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं इस घटना में एक अन्य युवक की गम्भीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है. जिसे बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक इस पूरे मामले को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.