जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). जिले में बीती रात पुलिस ने बड़ी मात्रा में लाखों रुपये का अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस इस गोरखधंधे में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आसना में स्थित पंचायत काम्प्लेक्स नम्बर 4 में बाहर से लाया गया बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बेचने की नीयत से रखा गया है. सूचना मिलने के बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार की गई. इसके बाद पुलिस की टीम को तत्काल ही मुखबिर द्वारा बताए गए जगह के लिए रवाना किया गया. आसना पहुंचने के बाद पुलिस की टीम पंचायत काम्प्लेक्स नम्बर 4 के पास पहुंची. फिर पुलिस ने काम्प्लेक्स के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी करने के बाद पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी दिनेश चौधरी, सानू नायक और रवि के साथ मिलकर 4 – 5 दिन पहले पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर आसना के काम्प्लेक्स में छुपा रखा है. इसके साथ वह सब मिलकर यह अंग्रेजी आसपास के गांवों और जिलों में सप्लाई करने का भी काम करते है. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने आरोपी रामसिंह बघेल (38) निवासी आसना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 9500 नग अवैध गोआ व्हिस्की अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है. जिसकी कीमत 12 लाख 82 हजार से ज्यादा बताई गई है. इसके साथ ही पुलिस ने एक पल्सर बाइक सीजी 17 केजे 3915 और आरोपी का मोबाइल भी जप्त किया है. फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पुलिस इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है. पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *