सुकमा (नवीन कश्यप). जिले में बीते रविवार को एक गांव के ग्रामीणों ने अंधविश्वास और जादू – टोने के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आज मंगलवार को पुलिस ने एक महिला समेत 12 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम एतकल में अंधविश्वास और जादू – टोने के शक में गांव के ही ग्रामीणों ने मिलकर एक प्रधान आरक्षक समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच आरोपियों सवलम राजेश, सवलम हिरमा, कारम सतेम, कुंजाम मुकेश और पोड़ियाम एंका को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एक महिला समेत 12 और आरोपियों पोड़ियम कन्नी (45), मड़कम सीता (25), संतोष पोड़ियाम (23), कुंजाम कन्ना (48), सवलम रंगा (30), सवलम पोदिया (30), सवलम गंगा (29), कारम राम कृष्ण (31), कुंजाम एंका (25), सोयम श्रीनु (30), कुंजाम भीमा (25) और पोड़ियाम जोगा (50) सभी निवासी ग्राम एतकल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किये गए लाठी डंडे भी बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले की सूक्ष्मता के साथ सभी बिंदुओं से जांच की जा रही है.
ज्ञात हो कि, कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम एतकल में कुछ दिनों से छोटे बच्चे लगातार बीमार हो रहे थे. इस दौरान दो बच्चों की मौत भी हो गई थी. इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत की बैठक बुलाई गई थी. गांव के कुछ ग्रामीणों को प्रधान आरक्षक और उसके परिवार पर पहले से ही जादू – टोना करने का शक था. पंचायत बैठक के बाद ग्रामीणों के एक समूह ने प्रधान आरक्षक समेत परिवार के पांच लोगों की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी.