हीरू नाग, जगदलपुर- एसबीआई फाउंडेशन और स्वयंसेवी संस्था परिवर्तन समाज विकास समिति बस्तर, जगदलपुर के द्वारा बस्तर जिले के 20 गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट संजीवनी के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह निरंतर उक्त ग्रामों में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण सेवा प्रदान करेगी. जिसमे निःशुल्क लैब जांच और दवाइयाँ प्रदान किए जायेंगे. संस्था ने उन गांवों का चयन किया है. जहां पर स्वास्थ्य की सुविधा दूर है. और क्षेत्र वनांचल होने के कारण लोग पहुंच नही पाते. दुरस्थ क्षेत्र में निवासरत लोग व आर्थिक रूप से कमजोर लोगो तक उनके घर पहुंच स्वास्थ्य की सेवा प्रदान की जा रही है. इसमें एम॰एम॰यू॰बस्तर जिला समन्वयक सूरज पटनायक के साथ एमबीबीएस डॉक्टर विभास ओझा, फार्मासिस्ट योगेश, लैब टेक्नीशियन धनश्री, नर्स डॉली व पायलट दुर्जन की टीम शामिल है. संस्था के डायरेक्टर विनय मालवीय व शिवम मालवीय के मार्गदर्शन के साथ एमएमयू टीम मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगो को स्वस्थ परीक्षण का लाभ मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *