नवीन कश्यप, सुकमा- लगातार हो रही बारिश ने सुकमा जिले में हाहाकार मचा रखा है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. कई गांव टापू में तब्दील हो गए. और सैकड़ो गांव ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गए. बारिश के बीच एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में परिजन नवजात बच्चे के पार्थिव देह को रस्सी के सहारे नदी पार करते दिखे.
दरअसल सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा से ग्रामीण परिजन तबियत खराब होने के कारण बीते दिनों अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने के लिए सुकमा जिला अस्पताल लाये थे. लेकिन मासूम की स्थित अधिक बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन एम्बुलेंस की मदद से पार्थिव देह को अपने ग्रह ग्राम ले जाने के लिए रवाना हुए. लेकिन बारिश के कारण एलाड़मड़गु नाले में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण एम्बुलेंस पार नहीं हो पाया. जिसके बाद परिजन शव को पार करने के लिए रस्सी का सहारा लिए. और रस्सी के एक छोर को गेंडापाड़ के पेड़ से बांधा और दूसरे छोर को नदी के उस पार कोलाईगुड़ा के पेड़ में बांध दिया. और शव को उफनती नदी को पार कराकर गृह ग्राम पहुंचाया गया.