गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- बस्तर जिले में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है. एक बार फिर से बेटे ने अपनी माँ और भाई पर जानलेवा हमला किया. जिसमें भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मां गंभीर रूप से घायल है. बस्तर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि आज सुबह डायल 112 को नकटी सेमरा से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने भाई और अपनी माँ पर हमला कर दिया. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. टीम जैसे ही घटना स्थल पहुंची. वहाँ 1 व्यक्ति का शव पड़ा मिला. वहीं उसकी माँ गंभीर रूप से घायल थी. जिसे तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जगदलपुर के महारानी अस्पताल रवाना किया गया. और भर्ती कराया गया है. जिसकी स्थिती गंभीर है. वहीं इस घटना के आरोपी हत्यारे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक देवानंद हीरा मलकानगिरी का निवासी है. जो हत्यारे का मौसेरा भाई था. वहीं उसकी मां चंपा दास जो कुम्हारपारा की निवासी है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. और हत्या का कारण क्या था. हालांकि प्राथमिक तौर पर यह जानकारी मिल रही है कि आरोपी ने बड़े पत्थर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

इधर बीते दिनों ऐसा ही एक मामला जगदलपुर शहर के अनुपमा चौक में देखने को मिला था. जिसमें बेटे ने अपनी ही मां और भाई की हत्या आवेश में आकर कर दी थी. और खुद को रस्सी से बांधकर 2 घण्टे तक खुद को बाथरूम में बंद किया था. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है. लेकिन बस्तर जिले में लगातार हत्या की वारदात बढ़ गई है. अपराधियों के भीतर पुलिस का भय नहीं दिख रहा है.
