जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). नवनिर्मित मकान में चल रहे ढलाई काम के दौरान आज सोमवार को एक युवक हादसे का शिकार हो गया है. इस हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को डायल 112 की टीम की मदद से बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मेटावाड़ा खासपारा निवासी फुलमन कश्यप (28) अपने पड़ोस में बन रहे नवनिर्मित मकान में ढलाई काम में कार्य कर रहा था. फुलमन वहां रखे मिक्सर मशीन में सीमेंट का मसाला बना रहा था. इसी दौरान चालू मशीन के अंदर अचानक फुलमन का दाहिना हाथ चला गया. जिसकी वजह से फुलमन का हाथ मशीन में फंस गया और कटकर अलग हो गया. इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य लोगों की मदद से फुलमन को मशीन से दूर किया गया. इसके बाद कार्तिक नाम के एक युवक ने इस घटना की जानकारी डायल 112 की टीम को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल ही मौके पर पहुंच गई. टीम ने देखा कि घायल युवक का हाथ बाहरी चमड़े की वजह से लटक रहा है. घायल युवक की स्थिति को देखते हुए डायल 112 की टीम ने बिना समय गवांए ही घायल को लेकर फौरन ही महारानी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल युवक का उपचार जारी है.