गनपत भारद्वाज, जगदलपुर. शहर में आज मंगलवार को हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते शहर के कई मार्गों समेत वार्डों के घरों और दुकानों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
आपको बता दें कि, शहर में आज सुबह से ही लगातार भारी बारिश हो रही है. लगातार भारी बारिश होने की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव जैसी स्थिति बन गई है. जलभराव की स्थिति बनने के बाद से शहर के कई वार्डवासियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते जिला अस्पताल, तहसील कार्यालय, शहर के कई वार्ड और सड़कें नालों में तब्दील हो गई है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम की टीम भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर जलभराव की स्थिति को दुरुस्त करने में जुटी हुई है.