सुनील कश्यप, बस्तर- अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कर्मचारी संघ पिछले 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं. 15 जुलाई से छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से कर्मचारी राजधानी रायपुर में धरना देकर सरकार तक अपनी मांगों को रख रहे हैं. लेकिन पिछले 8 दिनों से कोई भी जिम्मेदार आंदोलनरत कर्मचारियों से मुलाकात नहीं की है.
कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष नंदकिशोर नागपुरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में विगत 25 सालों से दैनिक वेतन भोगी कार्यरत हैं. जिन्हें आज दिनांक तक नियमितीकरण नहीं किया गया. 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से कर्मचारी आंदोलन करते आ रहे हैं. लेकिन आश्वासन के बिना कुछ भी नहीं मिला. जिसको देखते हुए एक बार फिर से कमर्चारी संघ ने आंदोलन करने का फैसला किया. और 15 जुलाई से अनिश्चितता हड़ताल पर चले गए. हड़ताल पर चले जाने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना भी प्रभावित होगी. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इसके अलावा यह भी बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में वेयरहाउस कॉर्पोरेशन में कुल 139 शाखाएं हैं. जिसमें नियमित कर्मचारी केवल 418 हैं. इसके बावजूद भी अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जिसे उग्र रूप भी दिया जाएगा.