सुनील कश्यप, जगदलपुर- बस्तर जिले में हत्याओं का दौर जारी है. एक बार फिर से अश्लील वीडियो के चलते दोस्तों ने मिलकर दूसरे दोस्त की हत्या कर दी है. और हत्या कर शव को सड़क में छोड़ दिया था. हालांकि पुलिस ने हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जगदलपुर सीएसपी उदित पुष्कर ने बताया कि 15 जुलाई की सुबह नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल गांव में केंद्रीय जेल जगदलपुर के जेल प्रहरी इनोस बक्श की डेड बॉडी संदिग्ध हालत में मिली थी. शव मिलने के बाद पहले पुलिस इसे दुर्घटना मान रही थी. लेकिन बाद में इस मामले पर गहराई से जांच करने पर हत्या की आशंका हुई. जिसके बाद पुलिस ने गहराई से हर पहलू से जांच किया. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी हत्यारे सुरेश बघेल, साधुराम नाग और कामेश्वर बघेल को गिरफ्तार किया है. और उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. सभी आरोपी ग्राम तालनार थाना पुसपाल ज़िला सुकमा के निवासी हैं.
ऐसे की गई हत्या…
सीएसपी उदित पुष्कर ने बताया कि हत्या की रात तीनों आरोपी और जेल प्रहरी इनोस बक्श ने साथ मे शराब पी. इसी दौरान आरोपियों और जेल प्रहरी के बीच बहन की एक अश्लील वीडियो को लेकर बहस हो गई. वीडियो को डिलीट नहीं करने को लेकर आरोपियों ने जेल प्रहरी इनोस बक्श के साथ जमकर मारपीट की. और अधमरी हालत में इनोस बक्श को सड़क के किनारे छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मृतक को सिर में गंभीर चोट लगी थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी अलग अलग जगह मुंबई, तिरुपति और कोंटा चले गए. और पुलिस ने आरोपियों को कोंटा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी सुरेश बघेल मित्र थे. और हत्या के दिन दोस्तो का एक वीडियो था जिसे डिलीट करवाने के लिए कहा गया. जिसके बाद मृतक ने कहा कि यह वीडियो तो डिलीट करवा दोगे. लेकिन बहन की वीडियो भी है उसे कैसे डिलीट करवाओगे. इतना सुनने के बाद सभी ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.