जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). जिले में बीते शुक्रवार की रात हुए एक लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट के इस मामले को सुलझाते हुए दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक लुटेरा फरार बताया गया है. जिसे जल्द ही पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर निवासी अमित कुमार पात्र, जो कि सामान डिलीवरी का काम करता है. वह अपने भतीजे विजय वैष्णव निवासी बड़े आमाबाल के साथ अपनी बाइक सीजी 27 पी 6780 में सवार होकर शुक्रवार की रात करीबन 9 बजे जगदलपुर से बड़े आमाबाल की तरफ जा रहा था. लगभग 11:30 बजे बारिश तेज होने की वजह से अमित और विजय रास्ते में स्थित विक्की ढाबा में रुक गए. बारिश कम होने का इंतजार करते हुए दोनों चाय पीने लगे. चाय पीते पीते ही दोनों विक्की ढाबा के बाजू में स्थित सम्राट ढाबा सिगरेट लेने पहुंच गए. बारिश कम होने और सिगरेट लेने के बाद अमित और विजय बाइक में सवार होकर बड़े आमाबाल के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान उन्होंने देखा कि तीन संदिग्ध युवक एक बाइक में सवार होकर उनका पीछा कर रहे है. अमित और विजय ने इन तीन युवकों को सम्राट ढाबा में बैठे देखा था. आमाबाल पहुंचने के बाद अमित और विजय बाथरूम करने के लिए एक स्कूल के पास रुक गए. इसके बाद जैसे अमित और विजय बाइक में सवार हुए तभी उन संदिग्ध युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. रोकने के बाद संदिग्ध युवकों ने अमित और विजय से उनका मोबाइल फोन छीन लिया. इसके साथ ही युवकों ने अमित और विजय के साथ मारपीट भी की. जिसकी वजह से अमित की पीठ और विजय के गाल पर चोट लगी है. मारपीट करने के बाद तीनों संदिग्ध युवक उनकी बाइक को भी लूटकर वहां से भाग गए. घटना के बाद अमित ने भानपुरी थाने में अज्ञात लूटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया. रिपोर्ट दर्ज होते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम अज्ञात लूटेरों की पतासाजी के साथ ही मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से दो लूटेरों तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों लूटेरों को पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में दोनों लूटेरों दिनेश नायक (26) निवासी सोनारपाल और पूरन यादव (20) निवासी देवड़ा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने लूटेरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में फरार एक अन्य लूटेरें की तलाश कर रही है.