नवीन कश्यप, सुकमा- बस्तर संभाग के सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट कर 2 जवानों को शहीद करने वाले 4 माओवादियों को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि 19 जुलाई को सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना पर टेकलगुड़ा कैम्प से 150 सीआरपीएफ व 201 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए तिम्मापुरम व आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान तिम्मापुरम गांव के पास ग्रामीण वेशभूषा में मौजूद कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने और छिपने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान जवानों ने 4 संदिग्धों को घेराबंदी करके धर दबोचा. जिनसे पूछताछ करने पर नक्सल संगठन में कार्य करना बताया. गिरफ्तार नक्सली कुंजाम कोसा मिलिशिया सदस्य, वेट्टी लखमा मिलिशिया सदस्य, कुंजाम मंगड़ू मिलिशिया सदस्य व मड़कम जोगा मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सल संगठन में जगरगुंडा एरिया में सक्रिय थे. गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से 2 नग बीजीएल सेल, कोडेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, टाइगर बम, बारूद, पेंसिल सेल, फटाका, माचिस, लाल काला वायर, नक्सल साहित्य व अन्य सामग्री बरामद की गई. गिरफ्तार माओवादियों ने बताया कि 23 जून को हुए तिम्मापुरम आईईडी ब्लास्ट की घटना में वे शामिल थे. इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए थे. गिरफ्तार माओवादियों के खिलाफ जगरगुंडा थाना में धारा 147, 148, 149, 302, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स 03, 04 विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.