जगदलपुर. जिले में एक बार फिर से डायल 112 की टीम ने चमत्कार कर दिखाया है. टीम ने बीते शुक्रवार की शाम एक गर्भवती महिला की जान बचाते हुए सुरक्षित प्रसव करवाया है. इसके बाद डायल 112 की टीम ने पीड़ित महिला को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 की टीम को एक कॉलर से सूचना मिली कि बड़ांजी थाना क्षेत्र के ग्राम शिरीसगुड़ा के कांडकी पारा में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रहा है. और पीड़ित महिला की हालत नाजुक है. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल ही शिरीसगुड़ा के लिए रवाना हो गई. डायल 112 की टीम 29 किमी का सफर तय कर कॉलर द्वारा बताए गए जगह पर पहुंच गई. लेकिन डायल 112 की टीम के सामने एक समस्या खड़ी हो गई. ईलाके में मोबाइल नेटवर्क नही होने की वजह से टीम कॉलर से सम्पर्क नही कर पा रही थी. जिसके बाद डायल 112 की टीम ने अपने डीपीसीआर टीम से सम्पर्क कर पीड़ित महिला को खोज लिया. टीम ने देखा कि पीड़ित महिला चलने में असमर्थ थी और उसकी स्थिति नाजुक है. देर किए बिना टीम तुरंत ही पीड़ित महिला और उसके परिजनों को अपनी गाड़ी में लेकर लोहंडीगुड़ा अस्पताल के लिए निकल गई. गांव से कुछ दूर पहुंचते ही पीड़ित महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई. प्रसव पीड़ा बढ़ता देख डायल 112 की टीम ने और परिजनों ने गाड़ी में प्रसव कराने का मुश्किल फैसला लिया. इसके बाद टीम और परिजनों की मदद और सूझबूझ से पीड़ित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया. पीड़ित महिला की हालत कमजोर लगने के बाद टीम ने उसे लोहंडीगुड़ा अस्पताल में बेहतर उपचार लिए करा दिया. इस मामले में डायल 112 की टीम के आरक्षक दीपक भगत और चालक लल्लूराम बघेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *