गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार अघोषित बिजली कटौती व बिजली दर की बेतहाशा वृद्धि को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए. तोकापाल तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया.

कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार हो रही बिजली कटौती व बिजली दर में वृद्धि हो रही है. लगातार बिजली की कटौती से तोकापाल के किसान बेहद ही परेशान हैं. मानसून में खेतों पर धान रोपाई का समय चल रहा है. बारिश नहीं होने के कारण खेत सूखे हुए हैं. ऐसी स्थित में लगातार बिजली कटौती से किसान अपने खेतों में बोर के जरिये या तालाबों से सिंचाई पंप के जरिये अपने खेतों में पानी पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. लेकिन बिजली विभाग लगातार बिजली काट रहा है. जिससे किसानों की आंखों में उदासी छाई हुई है. किसान सोच में डूबे हैं कि खेतो में धान के फसल की रोपाई कैसे करेंगे. इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ गया है. लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों में लड़ाई-झगड़े, आगजनी, हत्या जैसे अपराध तेजी से बढ़ गए हैं. भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में आने के बाद प्रदेश अपराध का गढ़ बन गया है.
कांग्रेस के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी अतिरिक्त शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहदेव नाग, कार्यकारी अध्यक्ष मोतीराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, युवा कांग्रेस कार्य. अध्यक्ष अभिषेक डेविड, जनपद सदस्य देवती सोनकर, तुलसी मौर्य, सुभाष, शंकर कश्यप, गुलुड, गणेश कावड़े, संतोष कश्यप, कृष्णा कश्यप, मासो, फोटका, जयमन, मनीष, नरसिंह सोनकर, मोहनीस, नरपती, गांधी, धनीदास, देवदास, शाखा, लालो, सुखमन, बुदरू, तोरका व अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.