गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- चित्रकोट विधानसभा में क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रतिभा को उभारने के लिए लगातार क्षेत्र के विधायक विनायक गोयल के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न ग्राम पंचायत में आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में टोकापाल विकासखंड के ग्राम राजुर में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसका फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को सम्पन्न हुआ. फाइनल मुकाबला ग्राम पंचायत सोसनपाल की टीम और राजुर की टीम के साथ हुआ. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सोसनपाल की टीम ने फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया. वहीं उपविजेता राजुर की टीम रही.

टॉस जीतकर सोसनपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. और निर्धारित 10 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 65 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजुर की टीम 10 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को पार नहीं कर पाई. और 6 रनों से इस मुकाबले में उप विजेता रही. इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच बलदेव मौर्य को दिया गया. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. और टीम को जीत दिलाई. प्रथम पुरस्कार चित्रकोट विधायक विनायक गोयल दिया. जिसमें 33 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी शामिल था. वहीं द्वितीय पुरुस्कार राजुर की टीम को दिया गया.

इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अलग-अलग जगह में खेल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आप सभी हर्षोल्लास के साथ हिस्सा ले और खेल भावना के साथ खेल खेलें और अपनी प्रतिभा को उभारें. जिससे बस्तर का नाम ऊंचा हो सके. विधायक के साथ जनपद सदस्य, स्थानीय सरपंच व जनप्रतिनिधि व राजुर की टीम, स्थानीय दर्शकों के साथ ही सोसनपाल टीम के बलदेव मौर्य, प्रदीप कश्यप, सुनील कश्यप, उदेश कश्यप, प्रदीप ठाकुर, विजय कश्यप, महेंद्र ठाकुर, विक्की नाग, पितर, श्याम मौर्य, दामू कश्यप, मुकुंद कश्यप, पिंटू और बबलू शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *