सुनील कश्यप, सुकमा- बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है. DRG के जवानों के साथ यह मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुर्कलंका इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद ऑपरेशन के लिए DRG के जवानों को 1 दिन पहले ही चिन्हित जगह के लिये रवाना किया गया था. जैसे ही आज सुबह करीब 5 बजे नक्सलियों ने इलाके में जवान पहुंचे. वैसे ही नक्सलियों के ऊपर जवानों ने धावा बोला. और सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने कई नक्सलियों को मारने का दावा किया है. हालांकि जवानों ने केवल 1 ही नक्सली का शव बरामद किया है. साथ ही मौके से नक्सल सामग्री व कुछ विस्फोटक पदार्थ बरामद करने की बात भी सूत्रों से मिल रही है. फिलहाल जवान अभी भी जंगल मे मौजूद है. और जवानों के लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी देने की बात सुकमा एसपी ने कही है. बताया जा रहा है कि बुर्कलंका में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी थी. और जवानों की मुठभेड़ इन्ही नक्सलियों से हुई है.