सुनील कश्यप, सुकमा- बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 1 जवान को गोली लगी है. वहीं 03 जवानों को मामूली चोट पहुंची है. जिन्हें उपचार के लिए रायपुर रवाना किया जा रहा है. इस मामले की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है. सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए और क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकलगुडेम में 30 जनवरी 2024 को नवीन कैम्प स्थापित किया गया.
कैम्प स्थापना के पश्चात जोनागुड़ा- अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त के लिए कोबरा, STF और DRG बल को सर्चिंग के लिए आसपास रवाना किया गया था. और सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. और इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए. इस मुठभेड़ में 1 जवान को गोली लगी है. वहीं 3 जवानों को मामूली चोटें आई है. जिन्हें उपचार के लिए रायपुर हवाई मार्ग से रवाना किया जा रहा है. फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.
आईजी ने बताया कि साल 2021 में टेकलगुडेम में जवानों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थी. इस घटना के बावजूद इलाके में विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए टेकलगुडेम गांव में क्षेत्र की शांति, सुरक्षा के लिए कैम्प की स्थापना की गई.