गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- शादी का प्रलोभन देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को बस्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. और आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि बोधघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने पीड़ित युवती से फ्रेंडशिप किया. जिसके बाद दोनों काफी समय से प्रेम संबंध में बने थे. धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. और आरोपी युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बना रहा था. लेकिन जब समय बीता और युवती ने युवक को विवाह करने की बात कही. तब युवक ने शादी से इनकार कर दिया. और युवती से दूरी बना ली. जिसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा. थाने में मामला पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया. और पुलिस ने आरोपी न्यूटन विश्वास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. और न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया.
गौरतलब है कि शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का बस्तर में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बस्तर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऐसे अपराध निकलकर सामने आए है. हालांकि पुलिस ने इन मामलों पर कार्रवाई भी की है. बीते दिनों कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बारूपाटा में देखने को मिला था. जहां युवती से शादी का प्रलोभन देकर युवक ने अनाचार किया. जब युवती गर्भवती होकर एक बच्चे को जन्म दी. आरोपी युवक ने युवती को अपनाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद जन्म लिए मासूम को युवती ने चूहे के बिल में मरने के लिए छोड़ दिया. और उसे पर मिट्टी भी डाल दी थी. हालांकि गांव के ग्रामीणों ने मासूम को नया जीवनदान दिया है. इस मामले पर भी कोडेनार पुलिस ने कार्रवाई की. इसके बावजूद भी बस्तर में ऐसे मामले निकलकर लगातार सामने आ रहे हैं.