सुनील कश्यप, जगदलपुर- बस्तर के खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस्तर के अलग-अलग स्थानों से लगातार क्रिकेट के खिलाड़ी निकलकर स्टेट लेवल तक अपना जौहर दिखाते नजर आए हैं. बस्तर में क्रिकेट के छिपे प्रतिभाओं को उभारने के लिए तोकापाल, परपा , बेड़ागुड़ा क्रिकेट क्लब के द्वारा लगातार प्रतियोगिता तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित किया जाता है. जिसमें बस्तर के सभी क्षेत्रों से खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.
एक बार फिर से बेड़ागुड़ा क्रिकेट क्लब के द्वारा आज 28 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय के रेवले मैदान में किया गया है. इस प्रतियोगिता में एक ही पंचायत के खिलाड़ी 1 ही टीम से भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार 50 हजार रुपये व द्वितीय पुरुस्कार 25 हजार रुपये घोषित किया गया है. वहीं टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर व अन्य आकर्षक पुरुस्कार भी रखा गया है. साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी दिया जाएगा.
28 जनवरी को इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. पहला मैच डिमरापाल और नैनमुर के मध्य आयोजित किया गया था. जिसमें नैनमुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए डिमरापाल ने 80 रन का लक्ष्य नैनमुर की टीम को दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनमुर की टीम ने 9.3 ओवरों में अपने 10 विकेट खो दिए. और डिमरापाल की टीम विजेता रही. इस मैच में मैन ऑफ द मैच डिमरापाल से खिलाड़ी ईश्वर को दिया गया.

क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान बस्तर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभिषेक डेविड, वरिष्ठ व्यापारी जीतेन्द्र मिश्रा (मिश्रा इलेक्ट्राणिक एवं गिफ्ट कार्नर), पदुम सिंह भारती (भारती कृषि फार्म), दिलीप देवांगन, मुन्ना सेठिया, सुंदर सेठिया, केशव बाकडे, सन्नी डेविड, कमलोचन कश्यप, उत्तम घोष, ललित घोष, कृष्णा मौर्य, भोलाराम मौर्य ,राजकुमार वर्मा, तिरनाथ मौर्य, हुकुम चंद, संतोष मौर्य, मेघनाथ सेठिया, दुर्गा स्वामी, कुलदीप कच्छ, आशीष व अन्य स्थानीय खिलाड़ी व नागरिक उपस्थित रहे.