गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- बस्तर जिले में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. इस हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. जिसके बाद से परिवार में पूरी तरह से मातम छाया हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने बताया कि रविवार 17 सितंबर को सुबह 6 बजे के करीब माँ अपने दोनों बेटियों को लेकर नारंगी नदी में बने बाकेल अमलीगुड़ा एनीकट को पार कर रही थी. और नदी में तेज बहाव होने के कारण मां और दोनों बेटियां बह गई. जिनमे एक 7 वर्षीय परी बहकर झाड़ी को पकड़ जिस गांव वालों ने बचा लिया था. वहीं माँ और अन्य 1 बेटी बह गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को पुलिस के द्वारा जानकारी दिया गया.
जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ व भानपुरी थाना के टीम के द्वारा दोनों का पता तलाश नदी व आसपास की इलाके में किया जा रहा था. जिसे आज 18 सितंबर दोपहर 2 बजे घटनास्थल से 10 किलोमीटर की दूरी पर मां का शव व घटनास्थल से 2 किलोमीटर की दूरी पर दूसरी बेटी का शव पुलिस ने बरामद किया. जिसके बाद उसे पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. दरअसल इन दोनों बस्तर में लगातार रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण बस्तर जिले के छोटे बड़े नदी में पानी उफान पर है. यही कारण है कि एनीकट को पार करते हुए सभी बह गए थे. और बस्तर में एक बड़ा हादसा हो गया.