सुनील कश्यप, सुकमा- बस्तर संभाग के सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाक़े से एक ख़बर निकलकर सामने आई है. माओवादियों द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान का उपचार किया जा रहा है. इस ब्लास्ट की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना के क्षेत्रान्तर्गत कमारगुड़ा से CRPF 231 वीं बटालियन के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान कैंप से करीब 920 मीटर दूर दंतेवाड़ा व सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. बम ब्लास्ट के बाद स्पिनलिंटर सर्चिंग कर रहे ASI जीडी सागर सिंह तोमर के दोनों पैरों में लगा. जिसके कारण जवान माइनर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद साथी जवानों ने घायल जवान को कैम्प पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. और जवान को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंचाया गया है. सर्चिंग कर रहे जवानों के लिए अच्छी बात यह रही की कोई भी जवान आईईडी बम ब्लास्ट की चपेट में नजदीकी रूप से नहीं आये. जिसके कारण बड़ा नुकसान होने से टल गया.
दरअसल बस्तर पिछले 40 वर्षों से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. और माओवादियों के लिए आईईडी बम एक मजबूत कड़ी के रूप में निकलकर हमेशा सामने आती है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली हमेशा से ही आईईडी बम का इस्तेमाल करते आए हैं. और इससे जवानों को काफी नुकसान भी हुआ है.