गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 का विधानसभा चुनाव बेहद ही नजदीक है. ऐसे में लगातार छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती इलाकों में पुलिस भी सक्रिय रूप से चेकिंग में जुट गई है. ताकि मतदाताओं को लुभाने का प्रयास राजनीतिक दलों का विफल कर सकें. छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र धनपूंजी में आज बस्तर पुलिस ने नगदी लेकर निकले लोगों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 8 लाख रुपये बरामद किया है. जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है.
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की देखते हुए बस्तर के सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग व चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. बीती रात पड़ोसी राज्य उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही वाहनों की ओड़िसा बॉर्डर धनपुंजी में जांच किया जा रहा था. इसी बीच ओड़िसा मलकानगिरी से भगवान नायक व मंगला खोंडाला OD 30 E 5411 वाहन में सवार होकर गुजर रहे थे. जिनकी गाड़ी रोककर तलाशी ली गई. गाड़ी के भीतर रखे काले रंग के बैग में पुलिस ने 500 के 16 बंडल नोट बरामद किया है. जिसमें 8 लाख रुपये थे. जिसके बाद पुलिस ने नोट के विषय मे पूछताछ किया. लेकिन अनावेदक के द्वारा रकम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद पुलिस ने किसी रकम किसी अपराध से संबंधित होने के संदेह में उक्त रकम को धारा 102 जा. फ़ौ. के तहत इस्तगासा कायम कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है. इसके अलावा किसी पार्टी से संबंध होने के सवाल पर जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ में फिलहाल दोनों ही व्यक्तियों का किसी पार्टी से संबंध रखने की बात सामने नहीं आई है.
दरअसल विधानसभा, लोकसभा व नगरीय निकाय चुनाव में अक्सर यह बातें निकलकर सामने आती है कि राजनीतिक दलों के द्वारा शराब व रूपयो का प्रलोभन देकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जाता है. और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसी स्थिति में बस्तर पुलिस सक्रिय होकर लगातार अवैध शराब व रूपयो को लेकर परिवहन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है.