सुनील कश्यप, जगदलपुर- बस्तर जिले में इन दिनों सड़क हादसे के मामले लगातार निकलकर सामने आ रहे हैं. ट्रैक्टर पलटने से दो मासूमों की मौत का घाव अभी भरा ही नहीं कि जिले के बास्तानार ब्लाक के किलेपाल में आज एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है. वहीं चार गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह 11 बजे के करीब बीजापुर से स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर 7 सदस्य जगदलपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल नंबर 3 में वाहन का टायर फट गया. जिसकी वजह से वाहन चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. और अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो वाहन नेशनल हाईवे में ही 2 से 3 पलटी खाकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई. यह सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही वाहन में सवार 3 महिलाओं की मौत हो गई. व अन्य वाहन के भीतर फंसे हुए थे. जिन्हें आसपास के ग्रामीणों के द्वारा सब्बल व अन्य चीजों की मदद से बाहर निकाला गया. और इस घटना की सूचना पुलिस व 108 एम्बुलेंस को भी दिया गया. सूचना मिलते ही दोनों ही मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. इधर मृत महिलाओं के शव को किलेपाल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है. जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि वाहन में 3 पुरुष और 4 महिलाएं सवार थी. जिनमें 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. वही वाहन चालक व अन्य व्यक्ति की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है.
इधर कुछ दिन पहले ही बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के कावड़ गांव में खेत में जोताई कर लौटने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया था. जिसमें दबकर दो मासूमों की मौत हो गई थी. वही 2 दिन पूर्व जगदलपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित बोर पदर में दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गया था. इस हादसे में भी दो व्यक्तियों की मौत हो गई. इसके अलावा उसके 1 दिन पूर्व ही आसना में खड़ी ट्रक के ऊपर स्कूटी में सवार लोगों ने टक्कर मार दी और इस हादसे की वजह से उनके सिर में गंभीर चोटें आई. और 2 लोगों की मौत हो गई.