जगदलपुर। आज बुधवार की सुबह बस्तर जिले में पदस्थ एक एसआई की कोरबा जिले के कटघोरा इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इसके साथ ही इस दर्दनाक हादसे में एसआई की पत्नी और उनके दोनों छोटे बच्चों की भी मौत हो गई है।

मामले की जानकारी देते हुए कटघोरा डीएसपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि एसआई मनोज तिर्की अपने पूरे परिवार के साथ अपनी कार सीजी 04 एमवी 9626 में सवार होकर अंबिकापुर से कटघोरा की तरफ जा रहे थे। सुबह तकरीबन 7:30 और 7:45 बजे कटघोरा के बांगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोर्गा चौकी के पास स्थित ग्राम मदनपुर के पास एसआई की कार की विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एसआई मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डीएसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा अभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
बता दें कि, एसआई मनोज तिर्की अंबिकापुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सरबकोम्बो के मूल निवासी थे, तथा वर्तमान में बस्तर जिले में पुलिस लाइन में पदस्थ थे।