सुनील कश्यप, बस्तर- 26 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय खूंखार माओवादी हेमला सोमलू उर्फ रवि, वसंत की गंभीर बीमारी से मौत हुई है. मौत की पुष्टि दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी करके की है. मृत नक्सली नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 में CYPC व BNPC सदस्य के रूप में सक्रिय था. जोकि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचेली गाँव का निवासी था.

नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में लिखा गया है कि हेमला सोमलू 1997 में नक्सल संगठन में शामिल हुआ औऱ 2023 तक सक्रिय रहा. जो धीरे-धीरे नक्सल संगठन के बड़े पद पर बढ़ता गया. मार्च 2015 से 2023 तक नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 में सक्रिय रहा. मृत नक्सली उरपलमेटटा, ताड़मेटला, तोंगगुड़ा, बट्टीगुड़ा में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा.

इसके साथ ही यह भी नक्सली ने बताया है कि हेमला वसंत टेक्निकल कामों में माहिर था. 2015 से आर्टिलरी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी. हजारों सेल्स, सैकड़ों लांचर बनाकर पीएलजीए को हथियारबद्ध किया. इसके साथ ही हथियार बनाने और बम बनाने में निपुणता हासिल था. और हेमला वसंत ने नक्सल संगठन में कई हथियार, गोला-बारूद बनाकर पीएलजीए की टीम को मजबूत किया.

नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में लिखा गया है कि हेमला सोमलू की मौत से नक्सल संगठन को गंभीर क्षति पहुंची है. बीमारी से ग्रसित हेमला को क्रांतिकारी शिविर में उपचार किया गया और इलाज के लिए गंभीर कोशिश किया गया. लेकिन बचा नहीं पाए. जिसकी वजह से गंभीर बीमारी से जूझते हुए 3 मई को हेमला की मौत हो गई. हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार ने हेमला वसन्तं के ऊपर कितने का इनाम घोषित कर रखा था इसकी जानकारी नहीं मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *