जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर संभाग के कांकेर जिले में आज गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां स्कूली छात्रों से भरी एक ऑटो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में 7 स्कूली छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के कोरर के पास लगभग 9 स्कूली छात्र एक ऑटो में सवार थे। तभी अचानक एक ट्रक ने उक्त ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर होने के बाद ऑटो में सवार 5 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान हादसे में घायल 2 और छात्रों की भी मौत हो जाने की खबर मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल अभी इस दुर्घटना में घायल दो छात्र और ऑटो चालक को तत्काल ही बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की स्थिति अभी नाजुक बताई गई है।