जगदलपुर (चेतन कापेवार)। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर बाहर आ रही है। जिले में आज एक सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थित सीआरपीएफ 85 बटालियन कैम्प में पदस्थ विनय उर्फ बीनू निवासी केरल ने अज्ञात कारणों से अपने ही सर्विस रायफल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृत जवान बीते तीन दिनों पहले ही अपने घर से छुट्टी से वापस कैम्प लौटा था।