सुनील कश्यप, सुकमा- जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सुरक्षाबल के जवान ग्रामीणों का दिल जीतने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन ने अतिनक्सल प्रभावित गांव तमिलवाडा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया. इस आयोजन में आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. सीआरपीएफ ने इस कार्यक्रम में जांच शिविर भी आयोजित किया. जिसमें आसपास के ग्रामीणों ने अपना इलाज करवाया. इसके अलावा आसपास के जरूरतमंद ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की फसलों व सब्जियों की अच्छी क्वालिटी के बीज और खाद और कीट पतंगों से फसलों के बचाव के लिए कीटनाशक दवाइयों का भी वितरण किया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि फसलों और सब्जियों के बीज उपलब्ध करवाने का मुख्य उद्देश्य कृषि को रोजगार मूलक बनाने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना था. सुरक्षाबल के जवानों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और उनका धन्यवाद किया.
