दंतेवाड़ा (कवि सिन्हा)। विधायक देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का धुंआधार दौरा किया। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत दुगेली के इमलीपारा में पहुँच करोड़ो की लागत से बनने वाले एनीकेट का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक व जिपं अध्यक्ष ने चौपाल लगातार ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए। ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को रूबरू कराया, कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण हुआ तथा अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिला। विधायक देवती ने कहा कि दुगेली में एनीकेट निर्माण से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही उन्हें अब खेती कार्य करने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जो वादा किया उसे निभाया। देवती कर्मा ने आगे कहा कि विकास और विश्वास के साथ प्रदेश सरकार काम रही है। हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान जनपद सदस्य मुकेश कर्मा, सरपंच सुंदरी कर्मा, दीपक कर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
धुर नक्सल पंचायत कुहचेपाल पहुँचे देवती-तुलिका
ग्राम पंचायत मोलसनार के आश्रित पंचायत कुहचेपाल वर्षो से विकास की बांट जोह रहा था। जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा की पहल से मोलसनार से कुहचेपाल की सड़क निर्माण से अब कुहचेपाल विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। ग्रामीणों से मुलाकात करने विधायक देवती व जिपं अध्यक्ष ग्राम कुहचेपाल पहुँचे। ग्रामीणों ने सड़क के लिए अतिथियों का आभार माना साथ ही उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया। अब गांव में नेटवर्क, 108 एम्बुलेंस सीधे पहुँच रही है। तुलिका कर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते चार वर्षों में सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, आंगनबाड़ी, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापक पहल की है। हर हाथ रोजगार नारा लेकर आज की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत मोलसनार को पानी टैंकर की सौगात
विधायक देवती कर्मा ने विधायक निधि से ग्राम पंचायत मोलसनार को पानी टैंकर की सौगात दी। पानी टैंकर मिलने से अब ग्रामीणों को शादी-ब्याह सहित विभिन्न आयोजनों में काफी सहूलियत होगी। इस दौरान मोलसनार के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
साड़ी-कंबल का किया वितरण
विभिन्न पंचायतों के भ्रमण के दौरान विधायक देवती कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को साड़ी व वृद्धजनों को कंबल का वितरण किया।