जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। कोतवाली पुलिस ने आज शनिवार को दो गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से लाखों रुपयों का गांजा भी बरामद किया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अपने बैग में संदिग्ध सामान लेकर आमागुड़ा चौक में रायपुर जाने वाली यात्री बस का इंतजार कर रहे है। मुखबिर से सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की एक टीम तत्काल आमागुड़ा चौक के लिए रवाना हो गई। आमागुड़ा चौक पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दो युवकों को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे दो बैगों की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने युवकों के बैग से लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई गई है। बैग से गांजा बरामद होते ही पुलिस ने दोनों आरोपी आकाश सैन (26) निवासी शिवपुरी (एमपी) और नितिन रावत (27) निवासी ग्वालियर (एमपी) को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा एमपी लेकर जाने की फिराक में थे। जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।