जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में लगातार जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब के साथ असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने बीते कल सोमवार को आसना पार्क में घूमने आए एक व्यक्ति से जबरन रुपये वसूली करने और मारपीट करने वाले 4 शातिरों के खिलाफ कार्रवाई की है।

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि बीते दिनों से पुलिस को आसना पार्क में कुछ शातिर बदमाशों के द्वारा वहां घूमने आए लोगों से शराब पीने के लिए जबरन रुपये मांगने की शिकायतें मिल रही थी। इसी बीच बीते कल कालीपुर निवासी आशीष कुमार नाग भी आसना पार्क घूमने के लिए पहुंचा हुआ था। पार्क में घूमने के दौरान कुछ युवकों ने आशीष को पहले रोका। इसके बाद सभी युवक आशीष से शराब पीने के लिए जबरन रुपयों की मांग करने लगे। आशीष ने जब युवकों को रुपये देने से इनकार कर दिया तो युवकों ने आशीष के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट करने के बाद सभी युवक वहां से भाग गए। मारपीट में घायल आशीष ने कोतवाली थाने पहुंचकर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तैयार की गई। पुलिस की टीम लगातार आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई थी। पतासाजी के दौरान ही पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों दीपेश माली उर्फ दुर्गेश निवासी पनारापारा और धनश्याम माली उर्फ धीरज निवासी पनारापारा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उन लोगों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर आशीष से जबरन रुपये वसूली और मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर दो और बदमाशों रामचंद्र नायक निवासी आसना और लखन नायक निवासी आसना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 294, 327, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *