जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थों समेत अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने आज शनिवार को शहर में सट्टा खिलाने वाले 4 और सट्टा खाईवालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड, शांति नगर वार्ड, संजय गांधी वार्ड और बोधघाट चौक में कुछ व्यक्ति अन्य लोगों से रुपये लेकर सट्टा खिलाने का काम कर रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की उक्त टीम को तुरंत ही मुखबिर द्वारा बताए गए जगहों के लिए रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देते हुए 4 संदिग्ध लोगों को शक के आधार पर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए चारों संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। कड़ी पूछताछ में चारों आरोपियों चैतन यादव (31) निवासी संजय मार्केट, राजाराम बघेल (31) निवासी अवंतिका कॉलोनी, हेमंत तांडी (41) निवासी संजय गांधी वार्ड और दिनेश चैहान (43) निवासी संजय गांधी वार्ड ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन सभी सट्टा खाईवालों के कब्जे से 10 हजार रुपये से अधिक नगद बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी की पर्चियां भी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि, बीते कल भी पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने का गोरखधंधा चलाने वाले पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।