सुनील कश्यप, बस्तर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर के खिलाड़ी हर खेलों में अपना जौहर दिखा रहे हैं, हाल ही में बस्तर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल में शामिल होकर गोल्ड मैडल भी जीते हैं, वहीं जगदलपुर से लगे चढ़ईपदर में स्थित संस्कार द गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने भी एक बार फिर बाजी मारते हुए यांग मुडो चेम्पियनशिप में संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज करते हुए स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है, इस स्कूल के कुल 10 बच्चे स्टेट लेवल पर यांग मुडो प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं, चयनित 10 बच्चों में सभी बस्तर के हैं, जो अब स्टेट लेवल पर होने वाले अपने यांग मुडो प्रतियोगिता में जौहर दिखाएंगे, संस्कार द गुरुकुल स्कूल के प्राचार्य अभिषेक नायडू ने बताया कि संस्कार द गुरुकुल स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, स्पोर्ट्स टीचर यतीश राव काफी बेहतर तरीके से बच्चों को इस यांग मुङो प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं, और इसी का नतीजा है कि इस स्कूल के कुल 10 बच्चों का सिलेक्शन स्टेट लेवल के यांग मुङो प्रतियोगिता के लिए हुआ है, आने वाले समय में होने वाले इस प्रतियोगिता में यह सभी बच्चे स्टेट लेवल पर बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे ,और जरूर मैडल जीतकर लाएंगे, वही इन बच्चो को नेशनल लेवल के प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।