रिकेश्वर राणा, दंतेवाड़ा। बारसूर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर -पल्ली मार्ग, घोटिया चौक से बोदली तक नक्सलियों ने पेड़ काट कर सड़क मार्ग को जाम कर दिया गया है। और नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों के जवानों को नुक़सान पहुंचाने के लिए पुतला बनाकर नक्सलियों की वेशभूषा में पेड़ो के सहारे खड़ा कर दिया गया है।

बारसूर नारायणपुर के मार्ग पर नक्सलियों ने घोटिया गांव के पास पेड़ काटकर सड़क को अवरूद्ध कर दिया था। वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। धनोरा और ओरछा पुलिस ने पेड़ हटाकर मार्ग को शुरू किया। बता दें कि जिले का बोदली और घोटिया का क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है। अबूझमाड़ से लगे अधिकांश गांव नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल है। नक्सली अपनी मौजूदगी को दर्शाने का काम करते रहते हैं। शहीद सप्ताह एक दिन पहले पर पेड़ काटकर बैनर पोस्टर लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने जैसी कायराना करतूत को अंजाम देते रहे हैं। मंगलवार की रात से ही बारसूर पल्ली मुख्यमार्ग में घोटिया के पास तीन जगह पर बड़े पेड़-पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया था, जिससे इस मार्ग में आवाजाही रुकने लगी है। साथ ही पूरे इलाके में पुर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने दहशत का माहौल बनाया है। गांव-गांव में चारु मजूमदार की 50वी सालगिरह व कन्नाई चटर्जी की 40वी वर्ष गांठ बनाने की अपील करते हुए पूरे क्षेत्र में शहीद सप्ताह मनाने का आव्हान नक्सलियों ने किया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मालेवाही और बोदली से पुलिस के जवानों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है ।