दंतेवाड़ा (कवि सिन्हा)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बिजली विभाग द्वारा उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा थीम पर महोत्सव का आयोजन गीदम स्थित आडिटोरियम में किया गया। आयोजन में शामिल होने पहुँची जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुलोचना ने कहा कि ऊर्जा किसी भी देश के विकास की आधार होती है। ऊर्जा का उत्पादन करने में बहुत अधिक प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग होता है, ऐसे में हमें बिजली का प्रयोग बहुत ही समझदारी से करना चाहिए। बिजली चोरी रोकने की सब की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। ईमानदारी के साथ बिजली के बिल का भुगतान करें। सुलोचना ने कहा की हमारा जिला जैविक जिला है, यहाँ खेती करने लगातार बिजली का प्रयोग किया जाता है। विभाग द्वारा बिजली की बचत करने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक करना चाहिए, ताकि लोग जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी समझे। अंत में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना ने कहा की जन-जन तक इस अमृत महोत्सव की जानकारी पहुँचाए ताकि अंतिम व्यक्ति तक विभाग की योजनाओं का लाभ मिले।