जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। शहर के पुराना पुलिया के पास चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक लूटेरे को पुलिस ने आज मंगलवार को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि ढोंढरेपाल निवासी दो युवक बीते कल सोमवार की रात करीबन 10 बजे शहर से वापस बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पुराना पुलिया के पास एक युवक ने उन्हें अचानक रोक लिया। जिसके बाद उस युवक ने बाइक सवार युवकों को धारदार चाकू दिखाकर उन्हें डराने धमकाने लगा। इसके साथ उस युवक ने बाइक सवार एक युवक की जेब से मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल निकालने के बाद वह वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ितों ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस तत्काल ही आरोपी की तलाश में जुट गई। घटनास्थल पहुंचने के बाद और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने लूटेरे लखन ठाकुर (30) निवासी पनारापारा को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे लूटे हुए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने धारा 394 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।