चेतन कापेवार, बीजापुर। बस्तर संभाग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। वही बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक तस्वीर बीजापुर जिले से निकल कर सामने आई है। जहां प्रसव पीड़ा होने पर महिला को रेस्क्यू टीम के द्वारा अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने नदी किनारे एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों रेस्क्यू टीम व स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला व बच्चे को बोट के माध्यम से नदी पार कराया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। फिलहाल बच्चे और महिला का स्वास्थ्य स्वस्थ बताया जा रहा है।