सुनील कश्यप, जगदलपुर। आपने हेरा फेरी मूवी तो देखी होगी जिसमें मशहूर कलाकार अक्षय कुमार 25 दिन में अपने पैसे डबल करने के चक्कर में अपना पूरा धन दौलत डूबा देते है। अक्षय कुमार के साथ ही अन्य कलाकारों को भी चूना लगाकर पैसा डबल करने वाली कंपनी फरार हो जाती है। और दिखाए गए मूवी के अनुसार सभी बर्बाद हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जगदलपुर में भी देखने को मिला है जहां पैसा डबल करने के नाम पर 1 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। हालांकि धोखाधड़ी करने वाले 2 महिला आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और बस्तर पुलिस ने सभी को सावधान रहने की चेतावनी भी दी है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ओपी. शर्मा ने बताया कि नगरनार थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी किशोर पुजारी ने शिकायत दर्ज कराया था कि मोबाइल के माध्यम से राशि का 2 गुना राशि देने के नाम पर उससे 1 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने अपराध दर्ज कर साइबर सेल की सूचना पर कार्यवाही के लिए महिला एवं पुरुष पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम को पश्चिम बंगाल रवाना किया गया था। जहां टीम ने आरोपी के निवास में घेराबंदी कर दबिश दिया और आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी पूजा मिश्रा एवं पुष्पा राय निवासी ग्राम नौकाघाट हरिपुर, गितालपारा जिला न्यू जलपाईगुड़ी( पश्चिम बंगाल) ने राशि दोगुना करने का झांसा देकर राशि अपने खाता में जमा कराने 1 लाख रुपये लेकर ठगी करना स्वीकार किया। जिसके बाद मामले में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।