अशोक, बस्तर। बीजापुर जिले के मद्देड़ निवासी तेलगु भाषी ओदी प्रभाकर राव को लिवर से सम्बंधित समस्या होने की वजह से पिछले 4 दिनों से जगदलपुर शहर के एम पी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस दौरान मरीज ओदी प्रभाकर राव के पिता और बहन भी अस्पताल में हैं, आंध्र समाज के प्रतिनिधियों को पता चला कि बीते 4 दिन से इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उन्हें खाने पीने के साथ दवाई के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,जानकारी लगने के तुरंत बाद ही मानवता का परिचय देते हुए आंध्र समाज के पूर्व अध्यक्ष बी.केशव राव, शंकर राव , रामकृष्ण नायडू,ए अप्पा राव ,नरसिंह राव,गावस्कर राव, वेंकट स्वामी, रामू राव , दिगम्बर नायडू और समाज के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंच इस परिवार को आर्थिक सहयोग करने के साथ उनके दो वक्त के भोजन का भी व्यवस्था कराया, साथ ही परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही है, आर्थिक सहयोग मिलने के बाद ओदी परिवार ने समाज के सभी सदस्यों का आभार माना है…