सुनील कश्यप, जगदलपुर। बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ के सैकड़ों प्रतिष्ठित एनजीओ ने एक मंच में आने का निर्णय लेकर प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला संगठन का गठन किया। जिसके बाद राज्य के सभी जिलों में इसका गठन किया जा रहा है। बाल अधिकार के विषय को लेकर आज बाल अधिकार वेधशाला के डिस्टिक चैप्टर की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले के कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार मंच से साझा किए। करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में समस्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से डिस्ट्रिक्ट चैप्टर नोडल की जिम्मेदारी लक्ष्मी कश्यप को दी, प्रवक्ता के लिए रोहित सिंह आर्य, सुरक्षा श्रेणी में अर्चना सिंह, शिक्षा श्रेणी में शैलेंद्र पांडे, वकालत श्रेणी में अर्पित मिश्रा का चयन मनोनीत कर निर्वाचित किया गया।

छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला को प्रारंभिक तौर पर प्रतिष्ठित संगठन ने यूनिसेफ सहयोग प्राप्त कर रहा है। इसके अलावा आने वाले समय में बाल अधिकार को लेकर विहद्र छोटे बड़े आयोजन किए जाएंगे जो बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत कारगर सिद्ध होगा।

दरअसल देशभर में बाल अधिकारों को लेकर अनेकों शासकीय व गैर-शासकीय विभाग, संघ, संगठन और समितियां कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी की यही कोशिश रहती है कि बच्चों के अधिकारों का जो हनन हो रहा है उसमें कमी आए और उन्हें उनका अधिकार मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *