जगदलपुर (डेस्क) – सर्व आदिवासी समाज (बस्तर संभाग) ने जिला कांकेर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिवंगत जीवन ठाकुर की जेल अभिरक्षा में हुई संदेहास्पद मृत्यु के विरोध में एक दिवसीय शांतिपूर्ण ‘बस्तर संभाग बंद’ का आह्वान किया है. यह बंद कल 9 दिसंबर 2025, मंगलवार को आहूत किया गया है.
सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष, प्रकाश ठाकुर, द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 4 दिसंबर 2025 को जीवन ठाकुर की जेल अभिरक्षा में हुई मृत्यु को लेकर समाज में गहरा रोष है. इस संबंध में 5 दिसंबर को हुई वर्चुअल बैठक में बस्तर संभाग के सातों जिलों—दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, कोण्डागाँव, कांकेर और नारायणपुर—में बंद रखने का निर्णय लिया गया है. समाज ने समस्त सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों और सगा जनो से बंद को सफल बनाने की अपील की है.
व्यापारिक संगठनों का नैतिक समर्थन
सर्व आदिवासी समाज के इस आह्वान को बस्तर के व्यापारिक संगठनों का भी समर्थन मिला है.
बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, जगदलपुर ने आज सोमवार को आयोजित अपनी कार्यकारिणी समिति की आपात बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. चेम्बर के मंत्री राजेश सोनी ने बताया कि उन्होंने बंद को नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया है.
व्यापारिक प्रतिष्ठान 9 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि, चेम्बर ने स्पष्ट किया है कि आवश्यक सेवाओं को इस बंद से दूर रखा गया है.