सुकमा (डेस्क) – जिले के सुकमा मुख्यालय में लगातार बढ़ रही चोरी और डकैती की घटनाओं को लेकर स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में गहरी चिंता व्याप्त है. हाल ही में हुई एक गंभीर घटना के बाद, बस्तरिया राज युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजेश नाग ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

पिस्तौल की नोक पर लूट से बढ़ा भय

​4 दिसंबर को सुकमा मुख्यालय के मेन रोड पर स्थित दुर्गा ज्वेलर्स शॉप में हुई लूट की घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है. अज्ञात बदमाशों द्वारा पिस्तौल की नोक पर आभूषण लूटने की यह घटना जिला मुख्यालय में अपनी तरह की पहली बड़ी वारदात है.

​युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश नाग ने बताया कि इस गंभीर घटना के बाद से ही व्यापारी वर्ग में भय का माहौल बन गया है. उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया कि जिला मुख्यालय जैसे क्षेत्र में भी लगातार छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.

सुरक्षा के लिए रखी गई प्रमुख मांगे

​कलेक्टर और एसपी को दिए गए आवेदन में राजेश नाग ने शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित तीन सूत्रीय माँगे रखी हैं:

CCTV कैमरा अनिवार्य : जिला मुख्यालय के सभी मेन चौक-चौराहों पर शीघ्र ही सी.सी.टीवी कैमरा लगाए जाएँ, ताकि अपराधों पर निगरानी रखी जा सके.

पेट्रोलिंग में सख्ती : पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को दिन-रात अनवरत गश्त पर रहना चाहिए.

लॉज और फेरीवालों की निगरानी : सुरक्षा की दृष्टि से फेरीवालों, कपड़े वालों और लॉज में ठहरे लोगों पर हमेशा कड़ी निगरानी रखी जाए.

​राजेश नाग ने बल देते हुए कहा, “जिला मुख्यालय को तुरंत सी.सी.टीवी कैमरा से लैस किया जाना चाहिए, ताकि यहां की जनता, विशेषकर महिलाएं, सुरक्षित महसूस कर सकें और अपराध पर लगाम लग सके.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *