जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने आज लोकसभा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और राष्ट्रीय युवा कोर (NYC) जैसी राष्ट्र निर्माण की योजनाओं को बस्तर के सुदूर क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से लागू करने की सशक्त माँग उठाई.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष फोकस की अपील

​युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे से प्रश्न करते हुए, सांसद कश्यप ने कहा कि बस्तर के दूरस्थ, वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इन योजनाओं का प्रभाव बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने जोर दिया कि NSS युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ता है.

​”बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में युवाओं को भटकाव से बचाकर देश के विकास में सक्रिय भागीदार बनाने के लिए NSS एक शक्तिशाली माध्यम है. सरकार को इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष कार्ययोजना बनानी चाहिए ताकि स्थानीय युवाओं को शिक्षा, कौशल और स्वयंसेवा से जोड़ा जा सके.” – सांसद महेश कश्यप

राष्ट्रीय युवा कोर के क्रियान्वयन में पारदर्शिता की मांग

​सांसद कश्यप ने राष्ट्रीय युवा कोर (NYC) योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी सरकार से विस्तृत विवरण की माँग की. उन्होंने देश भर में कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की संख्या, उनके प्रशिक्षण, पर्यवेक्षण तथा निगरानी व्यवस्था की जानकारी माँगी. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि सरकार इस योजना को और अधिक मजबूत तथा प्रभावी बनाने के लिए कौन से ठोस कदम उठा रही है.

कौशल विकास योजनाओं के लिए मांगा वर्षवार ब्यौरा

​पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, सांसद कश्यप ने कौशल विकास योजनाओं के संबंध में भी विस्तृत जानकारी मांगी. उन्होंने विशेष रूप से ओडिशा के भद्रक और बालासोर जिलों में NYC गतिविधियों में वृद्धि की जानकारी माँगी.

​सबसे महत्वपूर्ण, उन्होंने ओडिशा के बालासोर लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2020 से अब तक विभिन्न विभागों द्वारा कौशल विकास हेतु स्वीकृत एवं उपयोग की गई धनराशि का वर्षवार विवरण सदन में प्रस्तुत करने की माँग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *