बीजापुर (डेस्क) – दक्षिण बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है, जहाँ नक्सलियों ने बंधक बनाए गए सड़क निर्माण ठेकेदार इम्तियाज़ अली की निर्मम हत्या कर दी है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव द्वारा घटना की पुष्टि की गई है.

बर्बर हत्या और दहशत

​जानकारी के अनुसार, इम्तियाज़ अली को नक्सलियों ने उस समय बंधक बना लिया था जब वे सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. रविवार को उनके एक सहयोगी ने भागकर इरापल्ली कैम्प में पहुंचकर सूचना दी थी कि नक्सलियों ने ठेकेदार को बंधक बनाया है और उनके साथ बेतहाशा मारपीट की जा रही है.

​ताजा जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने ठेकेदार इम्तियाज़ अली की गला रेतकर हत्या कर दी है. पुलिस को उनका शव बरामद हुआ है.

नक्सली पर्चा बरामद, सर्चिंग तेज

​सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मृतक ठेकेदार के शव के पास से एक नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ है, माना जा रहा है कि यह हत्या क्षेत्र में विकास कार्यों को बाधित करने और ठेकेदारों व सरकारी कर्मचारियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई है.
​घटना के बाद बीजापुर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है. सुरक्षा बल हत्यारों को पकड़ने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *