हीरालाल नाग, भानपुरी। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बालेंगा पर शॉर्ट सर्किट होने से कार में अचानक लगी गयी। आग में जलकर कार पूरी तरह से खाक में तब्दील हो गया है। हालांकि इस आगजनी से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से अधिवक्ता अपनी कार में सवार होकर रायपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान बस्तर थाना क्षेत्र के बालेंगा के पास अचानक कार में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग लगते ही अधिवक्ता ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन इस आगजनी से कार जलकर पूरी तरह से खाक में तब्दील हो गया है। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद बेकाबू आप पर काबू पा लिया गया।