सुनील कश्यप, जगदलपुर- बस्तर में तैनात जवान ना सिर्फ नक्सलियों से जंग लड़ रहे हैं बल्कि उनके सामने ग्रामीणों के दिलों में भी जगह बनाना एक बड़ी चुनौती है। हमेशा से ही बस्तर के ग्रामीणों और सुरक्षाबल के जवानों में दूरियां रही हैं। इन दूरियों को कम करने व आपसी सामंजस्य को बढ़ाने के लिए आज सीआरपीएफ के 241 बस्तरिया बटालियन ने चालकीगुड़ा गांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम के तहत बटालियन ने ग्रामीणों को जरूरतमंद सामग्रियों का वितरण किया और किसी प्रकार की समस्या होने पर उनके सामने अपनी समस्या को रखने की बात भी कही। एसडीएम आस्था राजपूत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही ग्रामीणों को पुलिस से जोड़ना है ताकि वें बातें जो पुलिस व प्रशासन के पास नहीं पहुंची पाती थी वें पहुंच पाएंगी। साथ ही बटालियन के CO ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे कार्यक्रम गांवों में कराए जाएंगे ताकि ग्रामीण पुलिस से जुड़ सकें। साथ ही सीआरपीएफ जल्द ही भारत भ्रमण का आयोजन भी करेगी। ताकि ग्रामीण बस्तर से बाहर निकलकर पूरे भारत का भ्रमण कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *