चेतन कापेवार, बीजापुर- जिले के भैरमगढ़ अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र बेचापाल से भोपालपटनम के लिए आज बस सेवा शुरू हुई। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वहीं सभी ने ग्रामीणों के साथ बस में सवार होकर बेचापाल से चेरली तक सफर किया। उक्त बस सेवा शुरू होने से अब धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय तक आवागमन सुविधा मिलेगी। इस दौरान मिरतुर से भैरमगढ़ बाजार आने वाले ग्रामीण सोमलू कड़ती, सुखराम माड़वी, दिलीप कड़ती, सुनीता माड़वी आदि ने बस में सवार होकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एक निर्धारित समय पर बस चलने से आने-जाने के लिए दिक्कत दूर होगी। वहीं हाट-बाजार सहित अन्य जगह पर कृषि उपज, साग -सब्जी और वनोपज विक्रय के लिए भी सुविधा होगी। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण ईलाकों को जोड़ने के लिए डीएमएफ मद से क्रय इस बस का संचालन जनपद स्तरीय परिवहन समिति के द्वारा की जा रही है। इस बस सेवा के शुरू होने से मिरतुर ईलाके के ग्रामीणों ने प्रसन्न होकर इसे सराहनीय पहल निरूपित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *