जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर संभाग के अबूझमाड़ के जंगलों में माओवादी, मच्छर के साथ ही जंगली जानवरों से भी निपटना एक बड़ी चुनौती है. सर्चिंग पर निकले जवान के ऊपर भालू ने हमला कर दिया. जिससे जवान घायल हो गया. घायल जवान को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां जवान का उपचार जारी है.
घायल जवान रविन्द्र ओयाम ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. बस्तर फाइटर बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ रविन्द्र ओयाम दंतेवाड़ा का निवासी है. 4 अगस्त की सुबह नारायणपुर के गारगा कैंप से अन्य जवानों के साथ सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान जंगल के भीतर एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. सर्चिंग के दौरान तीन जवानों के गुजरने के बाद जैसे ही रविन्द्र आगे बढ़े. भालू ने उन पर झपटा मारते हुए उनकी जांघ को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के तुरंत बाद साथी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए जंगल में ही उपलब्ध संसाधनों से प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. और गुरुवार की सुबह एयरलिफ्ट कर जवान को मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल डिमरापाल लाया गया. फिलहाल घायल जवान का उपचार जारी है. और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल जवान की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं.