सुकमा (डेस्क) – जिले में बीते कल बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. बीते कल अज्ञात हत्यारे ने 55 वर्षीय एक वृद्ध की गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद अज्ञात हत्यारा फरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बालटिकरा में बीते कल अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से 55 वर्षीय वामन कुरामी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी है. बताया गया कि प्रथम दृष्टया में मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. वहीं घटना के बाद से ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, साथ ही इस घटना से लोगों में दहशत बन गई है.
बताया गया कि पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस अज्ञात हत्यारे की पतासाजी में भी जुट गई है. पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत भी इक्कट्ठा किए जा रहे है. पुलिस इस मामले की बड़े ही सूक्ष्मता और गम्भीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी जांच के बाद पृथक से साझा की जाएगी.