जगदलपुर (डेस्क) – शहर में बीते दिन विभिन्न जगहों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक चोर गिरोह का पुलिस ने आज गुरुवार पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी दुपहिया वाहने, सोने – चांदी के कीमती जेवरात समेत लगभग 8 लाख रुपए का सामान भी जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस को बोधघाट थाना क्षेत्र के शांति नगर वार्ड और गायत्री नगर में स्थित विभिन्न घरों से सोने – चांदी के कीमती जेवरात, लैपटॉप, गैस सिलेंडर और दुपहिया वाहन चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. शिकायतें मिलने के बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम इन मामलों की जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस की टीम ने प्रार्थियों के घरों के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया. मामले की जांच के दौरान ही पुलिस ने 4 आदतन संदेहियों को भी पकड़कर पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में चारों संदेहियों अभय मसीह उर्फ भेड (23) निवासी गांधी नगर वार्ड, अनमोल वासनिक (24) निवासी नयामुंडा, सिद्धार्थ वासनिक उर्फ सिद्धू (27) निवासी मदर टेरेसा वार्ड और आदित्य उर्फ अंकित पीटर (22) निवासी मदन मोहन मालवीय वार्ड ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने एक साथी दशरथ उर्फ बीनू के साथ मिलकर इन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. ज्ञात हो कि दशरथ उर्फ बीनू को पुलिस ने बीते दिन ही अवैध नशीली दवाईयों के एक मामले में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस इन चोरों के पास से चोरी के 2 नग सोने का बड़ा ईयररिंग, 6 नग ईयररिंग, 1 नग सोने का लंबा मंगलसूत्र, 1 नग सोने का हार, कान का सेट, 1 नग डायमंड अंगूठी, 1 नग सोने की अंगूठी, 1 नग चांदी की बिछिया, 5 हजार रुपए नगद, 1 सुजुकी एक्सेस स्कूटी (सीजी 17 केवी 1688), 1 लैपटॉप, 1 गैस सिलेंडर और 1 पल्सर बाइक भी बरामद किया है. इन सब की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.